answersLogoWhite

0

"अरुण ये मधुमय देश हमारा" जयशंकर प्रसाद द्विवेदी की एक प्रसिद्ध कविता है, जिसमें कवि ने भारत की सुंदरता, उसकी संस्कृति और प्राकृतिक विविधता का वर्णन किया है। कविता में प्रेम, स्नेह और देशभक्ति की भावना प्रकट होती है। कवि ने भारतीय संस्कृति को मधुमय और आनंदित बताया है, जिसमें बुराइयों के बावजूद प्रेम और सौंदर्य की एक अद्भुत छवि उभरती है। यह कविता देश के प्रति गहरी आस्था और गर्व का प्रतीक है।

User Avatar

AnswerBot

2mo ago

What else can I help you with?

Related Questions